लॉरेंस बिश्नोई पर पुलिस से बोले सलमान खान ‘मुझे मारना चाहता था लॉरेंस’
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट पेश की हैं, सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट घर पर इसी साल 14 अप्रैल को सुबह फायरिंग हुई थी।
हालांकि इन फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, फायरिंग करने वाले लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के थे।
लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मारने के लिए कई बार धमकियां दे चुका हैं, आप सलमान खान ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की।
कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सलमान खान ने बयान में कहा कि 2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, उन्हें मेरी बिल्डिंग में एक पत्र मिला था इसमें मेरे परिवार को मारने की धमकी दी गई थी।
मार्च 2023 में ऑफिशियल ईमेल आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई की तरह मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी।
इसके बाद जनवरी दो लोग नकली पहचान के साथ मेरे पनवेल स्थित फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, बाद में मुझे पता चला कि जो लोग मेरे फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रही थे वो लॉरेंस बिश्नोई के गांव के थे।
मुझे मुंबई पुलिस ने ए प्लस सिक्योरिटी दी है मेरे साथ प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड, ट्रेंड पुलिसकर्मी मेरी सिक्योरिटी के लिए रहते हैं।
14 अप्रैल को जब मैं सो रहा था मुझे सुबह पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए लोगों ने फर्स्ट फ्लोर के बालकनी पर फायरिंग की।
इसके बाद इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए ली।