चुनाव के बीच नागौर में बिगड़े हालात, हनुमान बेनीवाल पहुंच रहे हैं कुचेरा
नागौर लोकसभा सीट पर हो रही मतदान के बीच नागौर के कुचेरा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच से झड़प होने के मामला गर्मा गया।
बताया जा रहा है कि आरएलपी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच से बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा का सिर फूट गया ।
हालांकि इसके बाद भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा भी मौके पर पहुंचे थे, यहां पर डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुचेरा थानाधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की।
खींवसर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल भी फर्ज मतदान की सूचना पर मौके पर पहुंचे, इसके बाद एडिशनल एसपी सुमित कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाने की कोशिश की।
अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों से कूचेरा थाने पहुंचने की अपील की है।
आरएलपी नेता व पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कुचेरा में हुए मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की।
आरएलपी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट आई। pic.twitter.com/MNfBr9Mb8x— Really Bharat (@ReallyBharat) April 19, 2024
कुचेरा में भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा पहुंचे, पुलिस के साथ धक्का मुक्की का विडियो वायरल। pic.twitter.com/Le5B6Wq4nu
— Really Bharat (@ReallyBharat) April 19, 2024
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के स्थानीय नेताओं ने आरएलपी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सुनियोजित हमला किया, मतदान खत्म होने के बाद मैं कुचेरा पहुंच रहा हूं सभी कार्यकर्ता कुचेरा थाने के बाहर पहुंचे।
नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा कस्बे में सत्ता पक्ष के इशारे पर स्थानीय नेताओं द्वारा जिस प्रकार मतदाताओं को डराने के लिए कायराना हरकत करते हुए RLP तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं पर सुनियोजित हमला किया गया उसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है , भाजपा का यह कृत्य निंदनीय है !…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 19, 2024
नागौर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के सामने कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
एवं में कुल 9 प्रत्याशी है जिनमें बीएसपी के गजेंद्र सिंह राठौड़, अभिनव राजस्थान पार्टी के डॉ अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के हनुमान सिंह कालवी व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।