सुधीर चौधरी ने डीएनए क्यों छोड़ा ?
ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ एवं सीईओ सुधीर चौधरी डीएनए शो मैं दिखाई नहीं दे रहे थे इसके बाद उनके चाहने वाले लगातार भी अलग-अलग संभावनाएं जता रहे थे। लेकिन इसके बाद 2 जुलाई को सामने आया कि एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ Zee news को छोड़ दिया है ।
ज़ी न्यूज़ के हिस्सेदार सुभाष चंद्र ने एक नोट जारी करते हुए बताया कि वो सुधीर चौधरी को पिछले 2 दिनों से मनाने की कोशिश कर रहे थे , लेकिन इसके वे बावजूद सुधीर चौधरी को नहीं मना पाए । सुधीर चौधरी अब अपना खुद का वेंचर शुरू कर रहे हैं । सुभाष चंद्रा ने बताया कि सुधीर चौधरी अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल करके नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । एवं सुधीर चौधरी अपने नये बिजनेस में सफल हो यही कामना है।
वही सुधीर चौधरी ने भी सुभाष चंद्रा से रिक्वेस्ट की थी उन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए ।
सुधीर चौधरी ने मीडिया कॉर्पोरेशन में क्लस्टर 1 के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से सुधीर चौधरी डीएनए प्रोग्राम को होस्ट नहीं कर रहे थे एवं इसकों लेकर दर्शकों के कई सवाल थे , दर्शक भी लगातार सुधीर चौधरी के डीएनए प्रोग्राम को होस्ट ना करने की वजह जानना चाहते थे , लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है । डीएनए प्रोग्राम को पिछले कुछ दिनों से एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे थे।
हालांकि अब सुधीर चौधरी अपने नई कैरियर की शुरुआत किसी न्यूज़ चैनल के साथ शुरू करेंगे या नया न्यूज़ चैनल शुरू करेंगे , यह अब तक सुधीर चौधरी की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सुधीर चौधरी अब खुद का नया बिजनेस शुरू करेंगे।
सुधीर चौधरी 10 सालों से लगातार Zee news के साथ काम कर रहे थे एवं पहले भी उन्होंने Zee news के साथ कार्य किया । यानी कि लगभग 15 साल तक Zee news के साथ सुधीर चौधरी ने कार्य किया है।