सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 8 जुलाई सोमवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए।
इस हमले में घायल पांच जवानों को पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया, सुरक्षाबलों पर लोहाई मल्हार में दोपहर को घात लगा कर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीन आतंकवादी थे, जो भारी हथियारों से लैस थे और हाल ही में घुसपैठ करके भारत में घुसे हैं।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली हैं। यह संगठन पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की शाखा मानी जाती हैं।
पोस्ट में लिखा हुआ है डोडा में मारे गए तीन मुजाहिदीन की मौत का बदला है जल्द ही और हमले किए जाएंगे, कश्मीर की आजादी तक यह लड़ाई चलती रहेगी।
कश्मीर क्षेत्र में पिछले दो महीनों में यह सेना की वाहन पर दुसरा हमला हैं।