राजस्थान का यह नेता बना रहा है नई पार्टी, मुख्यमंत्री को दी नसीहत
2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के एक विधायक ने नई पार्टी के गठन करने का ऐलान किया है , डूंगरगढ़ जिले के चौरासी विधानसभा सीट से 2018 में विधायक बने राजकुमार रोत ने कहा कि हमारा बीटीपी के साथ अब कोई नाता नहीं है एवं नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी का गठन की प्रक्रिया चल रही हैं।
दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीटीपी से राजस्थान में 2 विधायक जीते थे जिसमें चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत एवं सागवाड़ा विधानसभा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने चुनाव जीता।
राजकुमार रोत ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले दिनों जब डूंगरपुर के थाना पहुंचे थे तो उन्होंने कहा कि बीटीपी में हम 2 विधायकों का कोई भविष्य नहीं, इसलिए उनको कांग्रेस में आ जाना चाहिए।
विधायक ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि हमारा बीटीपी से अब कोई संबंध नहीं है एवं कांग्रेस सरकार के अस्थिर होने पर हम दोनों विधायकों ने सरकार को समर्थन किया था जिसकी वजह से सरकार गिरने से बच गई, उस समय अगर हम उनके साथ नहीं होते तो आज वह सीएम नहीं होते ,सीएम हमारे भविष्य की चिंता ना करें।
यह भी पढ़ें विपक्षी गठबंधन में आप शामिल , दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन
विधायक रामकुमार रोत ने बताया कि नई पार्टी के गठन के बाद पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी आदिवासी क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेंगी।