कल जोधपुर में इस जगह फ्री में मिलेंगे मिर्चीबड़ा, आप भी मत चुकिए । अगर आप भी मिर्ची बड़ा खाने की शौकीन है तो यह आपके लिए खुशखबरी हो सकती है क्योंकि 3 अगस्त को जोधपुर में फ्री में मिर्चीबड़ा खाने का मौका मिल रहा हैं।
3 अगस्त को जोधपुर में दैनिक भास्कर जोधपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर मिर्चीबड़ा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है, इस अवसर पर दैनिक भास्कर की ओर से जोधपुर के अशोक उद्यान में निशुल्क मिर्चीबड़ा खाने का मौका पा सकते हैं।
2022 में यह कार्यक्रम शुरू हुआ, हर साल 3 अगस्त को जोधपुर में मिर्चीबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
रिकॉर्ड बनाया
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में सुबह 3 घंटे में 13277 लोगों ने एक साथ मिर्चीबड़ा खाकर गोल्डन बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
अगर आप भी मुफ्त में मिर्चीबड़ा का आनंद उठाना चाहते हैं तो 3 अगस्त को सुबह 6:00 शुरू होने वाले इस महोत्सव में भाग ले।
यहां आपको प्रीमियम कंपनी के क्वालिटी तेल से बनने वाले मिर्चीबड़े खाने का मौका मिलेगा। मिर्चीबड़ा बनाने का काम अरोड़ा खत्री नमकीन एवं स्वीट्स संगठन द्वारा किया जाएगा।