Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में शुरू, 650 रुपए में ले सकते हैं प्लान
ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान जारी कर दिया है , ट्विटर ने 8 फरवरी की देर रात अपडेट को भारत में लागू किया , एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद टि्वटर पर ब्लू टिक वेरीफिकेशन को प्रीमियम सेवा के तौर पर शुरू किया था , एवं अब ट्विटर पर ब्लू टिक मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद जब प्रीमियम सेवा खरीदते हैं तो ट्विटर पर ब्लू टिक मिलता है।
भारत में ट्विटर ब्लू टिक की इस प्रीमियम सेवा को एंड्राइड ऐप पर ₹900 प्रति माह के हिसाब से रखा गया है , एंड्राइड ऐप पर आप ट्विटर के प्रिमियम सेवा को यूपीआई के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। वहीं आप ब्राउज़र के माध्यम से इस प्लान को ₹650 प्रतिमाह की दर से खरीद सकते हैं। लेकिन यहां पर ट्विटर यूजर्स को यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है , उन्हें डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
ट्विटर के टि्वटर ब्लू प्रीमियम सेवा से ट्विटर यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन मिलता है, इसके अलावा यूजर्स ट्विटर पर लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं , प्रीमियम यूजर्स को ट्विटर पर न्यूज़ के लिए अलग से सेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें अब पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा स्कूल , ऑनलाइन होगी पढ़ाई , राजस्थान सरकार खोल रही वर्चुअल स्कूल
वही एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू की प्रीमियम सेवा लेने वाले यूजर्स को अपना अकाउंट मोनेटाइजेशन करवाने का भी मौका मिलेगा , यानी की कमाई के लिए मौका मिलेगा। हालांकि मोनेटाइजेशन बारे में एलान मस्क ने अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि ट्विटर पर कमाई करने के लिए न्यूनतम शर्तें क्या होगी ?
जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर भी अब शॉट्स वीडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन जल्दी उपलब्ध करवाया जाएगा ।