उम्मेदाराम बेनीवाल कौन है, जिनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज Ummedaram Beniwal Biography

News Bureau
1 Min Read

उम्मेदाराम बेनीवाल कौन है, जिनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज Ummedaram Beniwal Biography

बाड़मेर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं बायतु विधानसभा सीट से 2018 एवं 2023 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे उम्मेदाराम बेनीवाल Ummedaram Beniwal मुलत: पूनियो का तला ( गिड़ा) के रहने वाले हैं।

उद्यमी होने के साथ क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार प्रयास करते नजर आते रहे हैं।

बायतु विधानसभा से 2018 की विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे एवं कांग्रेस के हरीश चौधरी के सामने चुनाव हार गए थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चौधरी के सामने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े, लेकिन करीब 700 वोट के अंतर से चुनाव हार गए।

उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर जिले के जिला परिषद् सदस्य भी हैं।

Read more RLP कांग्रेस गठबंधन का इंतजार, कांग्रेस ने अभी फाइनल नहीं किया

Ummedaram Beniwal Facebook

Ummedaram Beniwal Twitter

Ummedaram Beniwal WhatsApp Number and Mobile Number

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha