पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने दाऊद नहीं इस बड़े आतंकी को मारा था
पाकिस्तान में छुपे भारत के एक और वांटेड को सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने मार दिया, जानकारी के मुताबिक लश्कर आतंकी भोला उर्फ हबीबुल्लाह लश्कर की एजेंट के तौर पर काम करता था एवं इस आतंकी ने कश्मीर में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को हथियार उपलब्ध करवाने का काम भी किया है।
भोला पाकिस्तान के पूर्व सांसद दावर का चचेरा भाई हैं, हबीबुल्लाह उर्फ भोला को सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने खेबर पख्तुनख्वा में देर कर दिया।
कराची में आतंकी दाऊद इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती होने की चर्चा सोशल मीडिया पर रही, लेकिन इसके बारे में किसी भी एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम की जानकारी नहीं दी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आज तक 23 आतंकियों को अज्ञात लोगों ने मार दिया है।