ऐसा कौन सा कार्य है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता हैं ?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही अभ्यार्थियों से अक्सर इस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते हैं या फिर इनमें से कई सवाल लिखित परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं।
सवाल : ऐसा कौन सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी करता हैं ?
जवाब : अंगदान
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है , परंतु रबर को नहीं ?
जवाब : चुंबक ऐसी चीज होती है लोहे को अपनी और आकर्षित करती है लेकिन रबर को नहीं करती।
यह भी पढ़ें पानी और जल में क्या अंतर है ?
सवाल : वह कौन सा जीव हैं जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है ?
जवाब: तितली वह जीव हैं जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता हैं।
सवाल: संसार का वह पहला देश कौन सा है , जिसने कागज की मुद्रा जारी की ?
जवाब: संसार का चीन पहला देश हैं , जिसने कागज की मुद्रा जारी की थीं।
सवाल: भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
जवाब: भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी , इंदिरा गांधी के पिता पण्डित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे ।
सवाल: एटीएम (ATM ) की फुल फॉर्म क्या है ?
जवाब: ATM का पुरा नाम ऑटोमेटेड टैलर मशीन हैं।
सवाल: ऐसी कौन सी छिपकली है जो उड़ती है ?
जवाब: ड्रेको नामक छिपकली संसार की एकमात्र ऐसी छिपकली है जो उड़ती हैं।
सवाल: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
जवाब: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान हैं। जबकि जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश हैं।
सवाल: वकालत करने वाले लोग यानी वकील काले रंग के कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब: ऐसा माना जाता है कि काला रंग आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक है , जिसकी वजह से वकालत करने वाले लोग काले रंग का कोट पहनते हैं।