Yatayat ke niyam kya hai? यातायात के नियम क्या है? यातायात नियम लिस्ट |

Yatayat ke niyam kya hai?

यातायात के नियम क्या है?

यातायात नियम लिस्ट |

 यातायात नियम, यातायात के 10 मुख्य नियम, यातायात नियम के पालन, यातायात नियम लिस्ट,  यातायात के नियम, यातायात के नियम कैसे देखें? यातायात के नियम क्या है

यातायात नियम इन हिंदी –

आजकल के जमाने में हर देश में अपने देश के लिए एक यातायात नियमों का प्रावधान किया गया है, यह यातायात के नियम इसलिए बनाए जाते हैं, कि वह देश के विकास में बढ़ोतरी हो तथा सड़क पर चलने वाले सभी वाहन सुरक्षित अपने स्थान तक जा सके और उनकी यात्रा सुरक्षित हो, यातायात नियम का पालन करने पर कभी भी सड़क दुर्घटना नहीं होती, जो भी सड़क पर दुर्घटना होती हैं वह यातायात नियमों के पालना के अभाव  के कारण होती है जिससे कई लोगों की मौत का कारण सड़क दुर्घटना बना हुआ है|

परंतु सबसे मुख्य बात तो यह है कि हमारे यहां के लोग यातायात के नियमों का पालन बिल्कुल नहीं करते हैं, यातायात दुर्घटना का मुख्य कारण यही है, कि लोग यातायात नियमों का पालन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते यातायात नियमों के अभाव के कारण ही तो हमें हर रोज टीवी, न्यूज़ चैनल, समाचार आदि कई प्रकार से हमारे को इस प्रकार की खबरें सुनने, देखने, पढ़ने को मिलती है कि हमारे देश में भी यातायात नियमों समेत कई अन्य नियमों का भी उल्लंघन लोग प्रतिदिन करते आ रहे है, यदि लोग समझदार हैं तो अपनी मौत का खतरा खुद क्यों बढ़ा रहे हैं|

आज हम हमारे देश भारत के यातायात के नियम को यातायात के प्रमुख नियम के बारे में बात करेंगे ,आज आपको उन सभी नियमों के बारे में बताएंगे जो हमें रोड पर चलने समय मुख्य रूप से ध्यान में रखने चाहिए हालांकि  हम भारत सरकार द्वारा संपूर्ण यातायात नियमों का वर्णन नहीं कर सकते, हम आपको मुख्य मुख्य यातायात के सभी नियमों से अवगत कराएंगे और हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप अपनी खुद की सेफ्टी के लिए इन सभी यातायात नियमों का पूर्ण रुप से पालन करेंगे, व अन्य लोगों को भी इस यातायात नियमों के बारे में बताएंगे तथा उनमें इन सभी रूल्स को फॉलो करने की सलाह भी देंगे, जिससे हमारे देश की सभी लोगों की यातायात यात्राएं शुभ हो सभी लोग सुरक्षित अपनी यात्रा सफल कर सके|

यातायात के नियम

अगर प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें तो वह केवल खुद का ही नहीं बल्कि अन्य यात्रियों के भी सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है अब हम यातायात के मुख्य नियमों का वर्णन करेंगे|

 

आप दो पहिया, चार पहिया या अन्य किसी भी  वाहन की ड्राइविंग करते समय आप किसी भी नशीले पदार्थों का सेवन ना करें|

 हमें कई बाहर सुनने, देखने को मिलता है कि कुछ की लोग  वाहनों की ड्राइविंग करते समय अफीम, शराब व अन्य कई प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, जिससे उनकी कुछ समय तक शरीर में राहत महसूस करते हैं परंतु उनके भविष्य में वह उनके लिए शारीरिक व मानसिक क्षमता को क्षति पहुंचती है तथा नशे में यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं जिससे  एक ड्राइवर की वजह से कई लोगों की जान को खतरा हो जाता है|

वाहन चलाते समय  बेवजह होरन का प्रयोग ना करें

कई लोग वाहन की ड्राइविंग करते समय प्रयोग करते हैं, बेवजह होरन का प्रयोग करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी बढ़ जाती है, और पास में अन्य वाहन चालक ड्राइविंग करते समय डिस्ट्रिक्ट हो जाते हैं जिससे उनकी ड्राइविंग में बाधा उत्पन्न करती है जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए आप ड्राइविंग करते समय केवल जरूरत के समय पर ही केवल होरन प्रयोग करें|

वाहन को सही जगह पार्किंग करें

कई बार लोग कम समय के लिए रुकने के बहाने बिना पार्किंग  के गाड़ी रोक देते हैं जिससे अन्य वाहनों की यात्रा में परेशानी व सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है, इसलिए हमें भले ही कम समय के लिए या ज्यादा समय के लिए  वाहन को पार्किंग करना हो परंतु वाहन को सही जगह ही पार्किंग करें ताकि आपका, आपकी  वाहन व अन्य वाहनों की भी दुर्घटना की संभावना न रहे|

बेवजह ओवरटेक करने से बचें

कुछ लोग अन्य किसी  वाहन को अपने वाहन से कंपटीशन करते हैं, तथा सड़क मार्ग पर कभी भी वाहन चलाते समय हमें अन्य  वाहन चालक से रेस की तुलना नहीं करनी चाहिए आजकल के जमाने की कुछ युवा लोग इस प्रकार की गलती के दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, वह किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खुद की जान गवा देते हैं, इसलिए हमें हमारे शेड्यूल के हिसाब से वाहन की ड्राइविंग करनी चाहिए| 

वाहन गति पर प्रतिबंध 

 ज्यादातर लोग वाहन को सड़क के अनुसार रफ्तार में चलाते हैं, वहीं अच्छी सड़क मिलने पर अपने वाहन को अधिक तेज गति से ड्राइविंग करते हैं, यहां तक तो ठीक है परंतु ऐसे  शहर में भी अपने वाहन की रफ्तार को धीमा नहीं करते हैं, तथा वे लोग इसी वजह से सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं|

 सड़क पर वाहन चलाते समय हमें वाहनों की गति का एक निश्चित सीमा में रहना चाहिए, हम कई जगह सड़क के संकेत चिन्ह पर वाहन की गति  सीमा देखने को मिलती है, यह संकेत करता है कि आप  इस स्पीड से ज्यादा स्पीड में अपने वाहन की ड्राइविंग ना करें अगर आप इस स्पीड से ज्यादा स्पीड में अपने वाहन की ड्राइविंग करते हैं तो वह आपके सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकती हैं, और आप सड़क दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं कई लोग यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हमें देखने को मिलते हैं, वे लोग खुद को महान बताने के लिए अन्य कोई लोगों को दिखाने के लिए वह अपने वाहन की रफ्तार को तेज करते हैं, जो आगे जाकर उनके मौत का कारण भी बन सकता है|

सड़क के पास लगे निर्देश बोर्ड

सड़क के पास लगे निर्देश बोर्ड हमारे को केवल  रफ्तार को नियंत्रण करने में ही नहीं बल्कि सड़क के आगे गोलाई,दाएं बाएं मोड, ढलान, ऊंचाई व आगे के चौराहा आदि के बारे में हमारी को संकेत देता है जो हमारे वाहन की ड्राइविंग करते समय आसानी से समझ में आ सके और हम हमारे वाहन को उसी हिसाब से ड्राइविंग करें सड़क के पास लगे निर्देश हमारे को सड़क दुर्घटना से बस आने के लिए काफी मददगार हैं|

आजकल के आधुनिक जमाने में सोशल मीडिया के चक्कर में कई लोग  फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर वीडियो बनाने के लिए वाहन का प्रयोग करते हैं, जब वह वाहनों पर सही तरह से ड्राइविंग ना करके अन्य स्टाइल में ड्राइविंग करने की एक्टिंग करते हैं जिससे उन्हें देखकर अन्य लोग भी इस प्रकार की हरकत करते हैं जो उनके दुर्घटना का कारण बन जाता है, जिसमें कुछ लोग छोटे बच्चों को भी अपने वाहन को ड्राइविंग करने में दे देते हैं जो उनके लिए सही नहीं हैं| 

फर्जी काॅल की शिकायत कहां करें ? | फर्जी कॉल शिकायत नंबर Rajasthan

 

यातायात के मुख्य 10 नियम

  1. नशीले पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग ना करें|
  2. वाहन की सड़क संकेत के नियत गति में ही ड्राइविंग करें|
  3. सीटी, भीड़भाड़ क्षेत्र में वाहन की गति को धीमी रखनी चाहिए |
  4. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जैसे जरूरी चीजों का जरूर उपयोग करें|
  5. एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता दें|
  6. वाहन का पार्किंग सही स्थान पर करें| 
  7. वाहन चलाते समय बेवजह किसी को ओवरटेक ना करें|
  8. वानकी ड्राइविंग करते समय बेवजह होरन का उपयोग ना करें|
  9. ड्राइविंग करते समय हाथ के सिग्नल का भी यूज़ करें |
  10. अपने वाहन से कहीं भी यात्रा करते समय अपने  जरूरी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास में जरूर रखें|

सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है ? BEST MOBILE COMPANY 2022

जानिए राष्ट्रीय प्रतीकों के नाम , भारत के राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ?

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts