सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट इसी सप्ताह जारी होगी
CBSE द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करने के बाद अब 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षार्थियों की मुल अंक तालिकाएं इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी की जा रही है।
देशभर की 17 रीजन के सीबीएसई परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए, परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब मार्कशीट भी भेज दी जाएगी।
अजमेर रीजन के रीजनल ऑफिसर श्याम कपूर ने बताया कि इसी सप्ताह मार्कशीट भेज दी जाएगी और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के मार्कशीट और माइग्रेशन स्कूलों को भेजे जाएंगे।
ताकि स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े एवं इसके बाद दसवीं के प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे।
आरबीएसई भी जल्दी जारी करेगी परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 20 मई के आसपास जारी किया जा सकता है।
विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के छात्रों का परिणाम तैयार किया किया जा चुका हैं, अगले दो-तीन दिनों में परीक्षा परिणाम जारी कनेक्ट को लेकर बैठक बुलाई गई है एवं इस बैठक में परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा।
इसके करीब एक सप्ताह बाद कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता हैं।