युवक ने मजाक मजाक में दान पात्र में दिया 100 करोड़ का चेक, मंदिर प्रशासन रह गया हैरान
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम में श्री लक्ष्मी वर्मा नरसिम्हा स्वामी देवस्थानम मंदिर से एक मामला सामने आया है जिसमें किसी भगत ने मंदिर में 100 करोड रुपए का चेक दान पत्र में डाल दिया, लेकिन जब मंदिर प्रशासन इस चेक को लेकर बैंक में पहुंचा तो मंदिर प्रशासन के लोग हैरान रह गए।
क्योंकि बैंक द्वारा बताया गया कि जिस अकाउंट से यह चेक संबंधित हैं, उस बैंक अकाउंट में मात्र ₹17 बैलेंस हैं।
यह भी पढ़ें Chandrayaan-3 Benifit: चंद्रयान 3 से क्या फायदा होगा, किस कारण या लाभ के लिए भेजा गया है चंद्रयान
यह चेक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक को जब मंदिर प्रशासन में देखा तो खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन इसी चेक को जब मंदिर में ले जाकर कैश करवाने के लिए बैंक से संपर्क किया तो बैंक वालों का जवाब सुनकर मंदिर प्रशासन हैरान रह गया।