इंदौर में बीच चौराहे पर 4 लड़कियों ने एक लड़की की जमकर पिटाई की

News Bureau

इंदौर में बीच चौराहे पर 4 लड़कियों ने एक लड़की की जमकर पिटाई की

इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है और जानकारी के मुताबिक एलआईस चौराहे के पास चार लड़कियों ने आरजे कचोरी के सामने नेहरू नगर की निवासी प्रिया वर्मा की पिटाई कर दी ।

वायरल वीडियो में चार लड़कियां प्रिया वर्मा नाम की लड़की को सड़क पर पटक कर कोई उसके बाल खींच रही है तो कोई उसको बेल्ट से पीट रही हैं।

एक लड़की प्रिया वर्मा का मोबाइल भी सड़क पर तोड़ती हुई नजर आ रही है। इस दौरान आसपास में काफी भीड़ जमा हो गई , लेकिन कोई भी भीड़ में से लड़की को बचाने के लिए लड़कियों के पास नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक एक दूसरे को घूरने की बात पर बहस हो गई , इसके बाद लड़कियों में बड़ा विवाद हो गया था और बात पिटाई तक पहुंच गई।

पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह धेनु मार्केट में नौकरी करती है एवं उस रात वह भाई के साथ एलआईसी के नजदीक पहुंची तभी मेघा मालवीय , टीना सोनी एवं पूनम ने मारपीट शुरू कर दी , पीड़ित युवती ने कहा कि उसके सर पर पत्थर मारा गया उसे राॅड़ से पीटा गया एवं मेघा ने उसके पेट पर लात घूंसे मारे।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह सभी लड़कियां महू एवं इसके आसपास के क्षेत्र की थी , लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक यह लड़कियां वहां से फरार हो चुकी थी। एवं अभी तक किसी भी लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एवं अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आरोपी लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें Truecaller में अपने नंबर का नाम कैसे बदलें ? , ट्रूकॉलर में नाम कैसे बदलें

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment