बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इतिहास में पहले भी दो बार निर्दलीय जीत चुके हैं चुनाव

Prakash Choudhary
4 Min Read

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के इतिहास में पहले भी दो बार निर्दलीय जीत चुके हैं चुनाव

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट का इतिहास, Barmer Jaisalmer Loksabha Seat History 

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है यहां पर कांग्रेस पार्टी से उम्मेदाराम बेनीवाल, भाजपा से कैलाश चौधरी और शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी चुनाव मैदान में हैं।

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मुकाबला त्रिकोणीय था, 2014 के चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन यह चुनाव भाजपा के कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीता था।

लेकिन ऐसा नहीं है की बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय हमेशा चुनाव हारते रहे हैं, बाड़मेर सीट के पहले के चुनावों पर नजर डाली जाए तो आजादी के बाद पहले 1952 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भवानी सिंह लोकसभा सदस्य चुने गए थे, इस समय बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में जोधपुर का शेरगढ़ एवं जालौर जिला भी शामिल था‌।

भवानी सिंह ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूनमचांद को चुनाव हराया था,इस लोकसभा चुनाव में भवानी सिंह को 81546 एवं पूनमचंद को 37053 वोट मिले।

इसके बाद से 1957 के लोकसभा चुनाव में रघुनाथ सिंह निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीते, इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दास चुनाव हारे थे, रघुनाथ सिंह को 79317 एवं कांग्रेस पार्टी के गोवर्धन दास को 51701 वोट मिले।

इसके बाद 1962 के लोकसभा चुनाव में रामराज्य परिषद पार्टी से तन सिंह चुनाव जीते थे, इस चुनाव में कांग्रेस के ओंकार सिंह को 17711 वोट के अंतर से चुनाव हारे थे।

1967 व 1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमृत नाहटा ने जीता था। 1967 के चुनाव में तनसिंह एवं 1971 के चुनाव में भैरोंसिंह शेखावत चुनाव हारे थे‌।

1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी तनसिंह ने चुनाव जीता, इस चुनाव में कांग्रेस के खेतसिंह 88325 वोट से चुनाव हर गए।

1980 एवं 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वृद्धिचंद जैन ने चुनाव जीता।

1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल के कल्याण सिंह कालवी ने जीता।

1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रामनिवास मिर्धा ने जीता था।

1996, 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी के कर्नल सोनाराम चौधरी चुनाव जीते।

2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मानवेंद्र सिंह जीते थे, ये लोकसभा चुनाव कर्नल सोनाराम चौधरी हार गए।

2009 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चौधरी ने जीता था, भारतीय जनता पार्टी के मानवेंद्र सिंह चुनाव हार गए।

2014 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के  कर्नल सोनाराम चौधरी जीते, यही कर्नल सोनाराम चौधरी तीन बार पहले कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुके हैं, कर्नल सोनाराम चौधरी का कार्यकाल बाड़मेर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 13 साल हैं, चार बार बाड़मेर लोकसभा सीट पर चुनाव जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें Fact Checker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबैन ने कांग्रेस ज्वॉइन की ?

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के  प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने चुनाव जीता, इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह चुनाव हार गए।

.

Share This Article
Avatar of prakash choudhary
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha