विद्युत कटौती की शिकायत कैसे करें

News Bureau
4 Min Read

आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप विद्युत की कटौती की शिकायत कैसे कर सकते हैं ‍?

कुछ समय पहले तक अगर विद्युत कटौती हो जाती थी तो लोगों को अपने नजदीकी विद्युत घरों के कई चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन फिर भी कई बार विद्युत सप्लाई शुरू ना होने के कारण रिश्वत भी देनी पड़ती थी।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे विद्युत की कटौती की शिकायत ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं?

और संभवत शिकायत करने के पश्चात अधिकतम 6 से 7 घंटों तक आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाता है।

अगर आपके विद्युत कटौती है तो आप सबसे पहले अपने विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का पता करें एवं इसके बाद नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी शिकायत कर सकते हैं प्रत्येक विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शिकायत करने के लिए कई विकल्प दिए हैं हम आपको सभी विकल्प बताएंगे।

जानकारी के लिए हम आपको बता दिया कि राजस्थान में 3 विद्युत विभाग लिमिटेड है 

1. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

2. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

3. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

कौनसा जिला किस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में ?
 
? अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर और प्रतापगढ़
 
? जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, पाली, जालौर, बाड़मेर, सिरोही और चूरू 
 
? जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक और करौली जिले

 

अब आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप किस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं।

इसके बाद आपको नीचे दिए गए अपने विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के किसी भी संपर्क विकल्प से संपर्क कर सकते हैं

⭕ जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

1.CALL CENTER (TOLL FREE NUMBER ):18001806045

2.WHATSAPP MOBILE:9413359064

3.SMS:9413359064

4.TWITTER HANDLE:@CCC_JDVVNL

5.FACEBOOK MESSENGER:JODHPUR DISCOM

6.FACEBOOK ID:JODHPUR DISCOM

7.E MAIL:[email protected]

 

⭕ अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

1. Toll free no. 18001806565 / 1912.

2. Web Self Service (WSS) on Discom’s Website (http://energy.rajasthan.gov.in/avvnl).

3. SMS on the mobile no. 9414000783.

4. E-mail ID: [email protected].

5. Facebook ID: CCC Avvnl

6. Twitter ID: @cccavvnl.

7. Whatsapp on mobile no. 9414000783

8. Mobile app “Urja Sarthi” (Can be downloaded from Google “Play Store” and Apple “App Store)

 

 

⭕ जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

1. Call Centre (Toll Free Number) :- 1800-180-6507

2. Bijli Mitra (Mobile App & Web Portal)

3. Whatsapp Mobile No. :- 9414037085

4. SMS :- 9414037085

5. Twitter Handle :- @JVVNLCCare

6. Facebook Messenger:- @JVVNLCCare

7. Facebook Id:- managingdirector.jvvnl.1

8. Webchat:-

https://jvccc.intelenetglobal.com/JvvnlSupport/

9. IVRS:- Pre recorded system

10. Email:- [email protected]

11. Sampark Portal:- 181 &

www.sampark.rajasthan.gov.in

12. Divisional Helpdesk:- Upbhokta Sewa Kendra

आपसे शिकायत करने के वक्त शिकायत नंबर प्रदान किए जाएंगे ताकि भविष्य में आप अपने शिकायत की स्थिति देख सकते हों एवं आपसे K number मांगें जा सकते हैं।

हमने आपको राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कॉन्टैक्ट नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट ऊपर दिए गए हैं

याद रखें

आपको शिकायत करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और साथ ही विद्युत सप्लाई या विद्युत कटौती को ठीक करने का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आप किसी को भी पैसे नहीं दे।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं