Shraddha Murder Case : आफताब ने पहली बार जज के सामने कबूली श्रद्धा की हत्या

Shraddha Murder Case : आफताब ने पहली बार जज के सामने कबूली श्रद्धा की हत्या

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस जांच कर रही  हैं , आज नई दिल्ली की साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ऑनलाइन रूप से पेश किया गया , एवं दिल्ली पुलिस ने आफताब पर सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए और कस्टडी की मांग की , जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। एवं इन्हीं चार दिनों में आफताब का नार्को टेस्ट भी होगा।

आफताब ने पहली बार कोर्ट में जज के सामने श्रद्धा की हत्या करने के जुर्म को कबूल किया , वहीं उसने जज के सामने कहा कि जो कुछ हुआ वह मेरे गुस्से के कारण हुआ एवं अवतार ने कहा कि वह पुलिस की पूरी मदद कर रहा है एवं उसे पूरी घटना को याद करने में दिक्कत हो रही है ।

हालांकि पुलिस ने बताया कि वह बार-बार अपने बयान भी बदल रहा है और पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

पुलिस हत्या में काम लिए गए हत्यारों की जांच कर रही है एवं आफताब ने स्वीकार किया है कि उसने श्रद्धा का आरी एवं हथौड़ी से शव काटा था । हालांकि पुलिस अभी तक पुष्टि नहीं कर पाई है कि यही हथियार श्रद्धा की हत्या में काम दिए गए थे या फिर आफताब झूठ बोल रहा है।

यह भी पढ़ें श्रद्धा मर्डर मामला : आफताब रात 2 बजे आफताब जंगलों में फेंकता था अंग , श्रद्धा के प्रेमी आफताब को पुलिस ने किया गिरफ्तार … 

आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा को मारकर व काटकर हथियार को कहां पर फेंके थे , इसके बारे में उसे ज्यादा याद नहीं है ।

वहीं आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारियां चल रही है एवं पुलिस जल्द ही आफताब का नार्क टेस्ट करवाएगी , एवं इस को लेकर कोर्ट ने भी नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति दे दी है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts