सिर दर्द का पक्का इलाज , जानिए सिर दर्द का घरेलू इलाज जिससे सिर दर्द हो जाएगा गायब

News Bureau
3 Min Read

सिर दर्द का पक्का इलाज , जानिए सिर दर्द का घरेलू इलाज जिससे सिर दर्द हो जाएगा गायब

सिरदर्द की समस्या आम समस्या है, कभी कभार में अपर्याप्त नींद एवं अत्यधिक भीड़ भाड़ के इलाके में जाने के बाद भी सिर दर्द होना शुरू हो जाता है । कई बार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज्यादा प्रयोग करने के कारण भी सिरदर्द जैसी समस्याएं हो जाती है।

एवं कई बार हम मानसिक तौर पर ज्यादा सोचते रहते हैं तो भी हमारा सिर दर्द होना शुरू हो जाता हैं।

सिर दर्द होने के कारण

व्यक्ति अत्यधिक शोर के क्षेत्र में जाता है या फिर तनाव में रहता है तो वह सिर दर्द की समस्या से जूझ रहा होता हैं , कई बार हम मोबाइल पर ज्यादा देर तक बात करते हैं या फिर मोबाइल को ज्यादा देर तक देखते रहते हैं तो भी हमारा सिर दर्द होना शुरू हो जाता है, इसके अलावा तनाव में भी सिर दर्द की समस्या आम बात है।

जरूरत से ज्यादा सोचने पर यानी कि परिवार में हो रहे छोटे बड़े झगड़ों के बारे में ज्यादा सोचना या फिर अपने ऑफिस में काम का दबाव बढ़ना या फिर रिश्तेदारों या सहपाठियों के साथ विवाद उत्पन्न होने पर ज्यादा सोचने के कारण हमारा सिर दर्द होना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें एड़ियां फटने का कारण ? क्या है एड़ियां फटने का इलाज

सिरदर्द के घरेलू उपाय ( सिर दर्द का पक्का इलाज )

सिर दर्द होने पर योग करके आप सिरदर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं , योगासन एवं प्राणायाम जैसे योगाभ्यास करके आप शारीरिक एवं मानसिक तौर पर बहुत अच्छा प्रभाव महसूस करेंगे।

दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आदत डालें , पानी कम पीने की वजह से ही शरीर में सिरदर्द जैसी समस्या होती है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं ।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का प्रयोग करके सिरदर्द की समस्या को दूर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आयुर्वेद विशेषज्ञों से मिलकर एक सूची तैयार करके फिर लंबे समय तक इसे जारी रखने के बाद आप सिरदर्द की समस्या से हमेशा के लिए निदान पा सकते हैं।

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं