बाबर कौन था Babr kon tha Bharat me kaha se aaya

News Bureau
2 Min Read

बाबर कौन था Babr kon tha Bharat me kaha se aaya

बाबर कौन था, बाबर भारत कहां से आया, बाबर को किसने मारा , बाबर की वंशावली, बाबर के बारे में जीके सामान्य ज्ञान

भारत में मुगल सल्तनत का संस्थापक बाबर था, बाबर तुर्क से भारत आया था और यह सुन्नी मुसलमान थे।

अब हम बात करते हैं कि बाबर ने भारत कैसे आया और बाबर के बारे में कुछ रोचक जानकारी

बाबर का जन्म फरगना नामक एक छोटे से राज्य में हुआ था बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था, बाबर का जन्म फरवरी 1483 ईस्वी में हुआ।

एवं इसके बाद बाबर फरगना के गद्दी पर 1494 में 11 वर्ष की उम्र में बैठ गया एवं बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया, बाबर ने पहली बार भारत पर 1519 ईस्वी में आक्रमण किया था।

पानीपत के पहले युद्ध में बाबर ने सबसे पहले तुगलमा युद्ध नीति एवं तोप खानों का प्रयोग किया, बाबर ने भारत के मुसलमान को तमगा नमक कर से मुक्त कर दिया था एवं बाबर को उसके उदारवादिता के लिए कलंदर की उपाधि दी जाती है।

मुगल बादशाह बाबर की मृत्यु करीब 48 वर्ष की उम्र में 26 दिसंबर 1530 ई को आगरा में हुई थी।

एवं इसके बाद बाबर के शव को आगरा के आराम बाग में दफना दिया गया, लेकिन इसके बाद उसे काबुल में उसके चुने गए स्थान पर दफनाया गया था।

बाबर तुर्की, अरबी व फारसी सहित कई भाषाओं का ज्ञाता था एवं उसकी मातृभाषा तुर्की थी, बाबर ने अपनी बाबरनामा पुस्तक की रचना भी तुर्की भाषा में की है।

बाबर का उत्तराधिकारी उसका पुत्र हुमायूं हुआ था एवं बाबर प्रसिद्ध नक्शबंदी सूफी ख्वाजा उबैदुल्ला अहरार का अनुयाई था।

यह भी पढ़ें अब कॉल करने वाले का नाम और फोटो दिखेगा, सरकार ने नई शुरुआत की

बाबर ने बाबरनामा में औपचारिक बागों की योजना व उनके बनाने में अपनी रुचि का वर्णन किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *