बाड़मेर का पोपटलाल हर बार लड़ता है चुनाव, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाए
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, एवं दूसरे चरण के अंतर्गत आने वाली लोकसभा सीटों पर 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी।
बाड़मेर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर 30 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, 4 अप्रैल तक दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 5 अप्रैल को जांच की जाएगी एवं 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
दूसरे चरण की लोकसभा सीटों की वोटिंग से 26 अप्रैल को होगी, ऐसे में अब प्रत्याशी 20 दिन तक चुनावी प्रचार कर सकेगें।
लेकिन बाड़मेर से एक पोपटलाल ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछले 20 साल से हर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पोपटलाल पिछले 20 साल से सभी लोकसभा चुनाव हारे।
इसके अलावा पोपटलाल सिवान विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन पोपटलाल विधानसभा चुनाव भी हार गए।
कौन है पोपटलाल ?
बालोतरा जिले के सिवाना तहसील के मालियावास के रहने वाले पोपटलाल हर बार निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं एवं पोपटलाल के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, 54 साल की उम्र के पोपटलाल की संपत्ति की बात की जाए पोपटलाल की कुल संपत्ति 55000 रूपए है एवं पोपटलाल की पत्नी की संपत्ति 1 लाख 85 हजार रुपए हैं।
पोपटलाल की शिक्षा की बात की जाए तो पोपटलाल ने राजस्थानी स्टेट ओपन से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हैं।