सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत व चौधरी ने भोपालगढ़ एसडीएम को लगाई फटकार

News Bureau
3 Min Read

जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत व पाली सांसद पीपी चौधरी ने भोपालगढ़ एसडीएम को फटकारा

26 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ कस्बे में नगर पालिका की ओर से निर्माण कराए गए 80 लाख के शिलान्यास कार्यों का शुभारंभ किया ‍‍, यह कार्यक्रम पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की मौजूदगी में आयोजित किया गया , जिसमें भोपालगढ़ नगर पालिका ईओ सुरेंद्र चंद्र शर्मा ‍,  डीवाईएसपी सुदर्शन पालीवाल , एसडीएम हवाई सिंह यादव सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे थे ।

जोधपुर सांसद – गजेंद्र सिंह शेखावत

इसी समारोह में एसडीएम हवाई सिंह यादव ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व सांसद वर्तमान सांसद से ज्यादा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई देते हैं , लेकिन एसडीएम के इस संबोधन को वहां मौजूद ग्रामीणों ने रिकॉर्ड कर लिया । और सोशल मीडिया पर वायरल किया इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 28 जनवरी को एसडीएम का भोपालगढ़ बस स्टैंड पर पुतला जलाकर नारेबाजी की।

लेकिन शनिवार को किसी मीटिंग में जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत , पी पी चौधरी , कलेक्टर , एवं एसडीएम हवाई सिंह यादव सहित कई अधिकारी शामिल थे।

गजेंद्र सिंह शेखावत व पी पी चौधरी ने एसडीएम से सांसद की अटेंडेंस लेने के बारे में पूछा , गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीटिंग में फटकार लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के साथ इतने अजीत रिश्ते ठीक नहीं होते , सरकारें बदलती रहती है ‍‍, लेकिन आपको अभी तक 20 साल तक यही नौकरी करनी है , शेखावत ने एसडीएम यादव को कहा कि अगर आपको राजनीति इतनी ही पसंद है तो पार्टी ज्वाइन कर दो, लेकिन एसडीएम रहते हुए आप किसी भी सांसद को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते, पाली सांसद पी पी चौधरी ने कलेक्टर को भी इस बात से अवगत कराया इसके बाद कलेक्टर ने एडीएम को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी।

रोचक जानकारियां , INTERESTING FACT IN HINDI

हांलांकि एसडीएम भी अपनी तरफ से सफाई देते नजर आए लेकिन सांसद ने एसडीएम की बात को अनसुना कर दिया , और फटकार लगाते रहे।

 

Share This Article