कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख युवाओं को नई नौकरियां देने का वादा
राजस्थान में मतदान से चार दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, कांग्रेस पार्टी ने इस घोषणा पत्र २ नाम दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए करने का वादा किया, कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार युवाओं को 10 लाख नई नौकरियां देने की बात कही है, जिनमें से चार लाख नई सरकारी नौकरियां होगी।
किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदने के कानून बनाने सहित किसानों को दो लाख रुपए तक का कर्ज मुक्त करने की बात भी कही है।
कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि बीपीएल परिवारों को एवं उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को ₹400 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में गांव के व्यापारियों को ₹5 लाख तक बिना ब्याज कर्ज देने का वादा किया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाने की बात कही है एवं समाज के सभी वर्गों को जातिगत जनगणना करवाकर वास्तविक जनसंख्या आधारित लाभ देने की बात कही हैं।
कांग्रेस ने आरटीई के तहत आठवीं कक्षा के स्थान पर 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का वादा किया हैं।
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानपरिषद बनाने का वादा भी किया हैं।