दिल्ली नगर निगम के चुनाव : प्रारंभिक रुझानों में बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर
दिल्ली के एमसीडी चुनाव की आज मतगणना हो रही है वहीं दिल्ली एमसीडी की कुल 250 सीटों में से प्रारंभिक रुझानों में आम आदमी पार्टी 122 सीटों पर आगे चल रही है , भारतीय जनता पार्टी 116 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं , कांग्रेस की बात की जाए तो 7 पर कांग्रेस आगे चल रही हैं। पांच सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे हैं।
आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी हताश होती हुई भी दिख रही है , क्योंकि एग्जिट पोल के मुताबिक उससे कई ज्यादा सीटें मिल रही थी लेकिन आप प्रारंभिक रुझानों में आम आदमी पार्टी को थोड़ी कम सीटें मिल रही है। लेकिन कांग्रेस कहीं ना कहीं एमसीडी के चुनाव से लुप्त होती दिखाई दे रही है । क्योंकि कांग्रेस का एमसीडी के चुनाव में कोई खास असर नहीं दिख रहा है।
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली चांदनी चौक पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
एमसीडी चुनाव के 2 घंटे की काउंटिंग पूरी हो चुकी है और अब तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है वहीं बीजेपी दफ्तर में भी हलचल होनी प्रारंभ हो चुकी हैं, क्योंकि बीजेपी भी एग्जिट पोल के हिसाब से कहीं ना कहीं ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रही थी , लेकिन अब प्रारंभिक रुझानों के आने के बाद बीजेपी के कई नेता बीजेपी दफ्तर पहुंचना शुरू हो चुके हैं ।
यह भी पढ़ें राजू ठेहट हत्याकांड के बाद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड क्यों ?
आम आदमी पार्टी के नेता अभी तक आश्वस्त नजर आ रही हैं एवं नेताओं का दावा है कि आम आदमी पार्टी अंतिम दो चरणो की मतगणना में लगभग 150 सीटों पर जीत जाएगी।