आई फ्लू का इलाज क्या हैं? Eye Flu ka ilaaj kya hai

News Bureau
3 Min Read
Docter

आई फ्लू का इलाज क्या हैं? Eye Flu ka ilaaj kya hai

आई फ्लू का इलाज क्या हैं Eye Flu hone pr kya kre , Eye Flu ka ilaaj kya hai, Eye Flu thik kb hoga , Eye Flu thik kitne dino me hota hai आई फ्लू कितने दिनों में ठीक हो जाता है , Eye Flu hone pr kya kre

यह भी पढ़ें आई फ्लू कैसे फैलता है, क्या है इसके लक्षण ? Eye flu kaise felta hai

आई फ्लू का इलाज क्या हैं? (Eye Flu ka ilaaj kya hai )

बारिश के दौर में तेजी से फैल रहे आई फ्लू ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है एवं एक बार आई फ्लू होने के बाद कितने दिन तक ठीक नहीं होता , आई फ्लू ठीक कैसे होता है, आई फ्लू का इलाज क्या है के जवाब ढूंढना शुरू कर देते हैं।

आपको बताते हैं कि

आई फ्लू होने के लक्षण क्या है ?

  • अगर किसी व्यक्ति की आंखों में बार-बार पानी आ रहा है एवं आंखों में सूजन है ।
  • अगर किसी व्यक्ति की आंखों में लाल पानी एवं आंखों में लगातार जलन हो रहा है।
  • आंखों की पलकें चिपकने जैसी लग रही है एवं आंखों में पानी बह रहा है।
  • आंखों में दर्द हो रहा है एवं आंखों में लाल लाल धारियां दिख रही है।

आई फ्लू कैसे फैलता हैं ?

आपने कुछ लोगों को कहते सुना होगा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति की आंखों में आंखें डालने से आई फ्लू फैल जाता है,  जबकि डॉक्टर मानते हैं कि ऐसा नहीं होता है बल्कि आई फ्लू डायरेक्ट कांटेक्ट में आने के बाद फैलता है ।

आई फ्लू का इलाज क्या हैं Eye Flu ka ilaaj kya hai 

  • अगर आपको लगता है कि आपकी आंखों में आई फ्लू के लक्षण हैं तो आपको बार-बार ना छुएं एवं ना ही आंख पर बार-बार हाथ रगड़े।
  • आंखों से पानी निकल रहा है तो टिशु पेपर या रुमाल से पोंछ लें।
  • 1 दिन में तीन से चार बार गर्म रुमाल से आंख की सिकाई करें।
  • अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो चश्मा लगा कर निकले एवं कांटेक्ट लेंस लगाने से बचें।
  • साफ पानी से आंख को दिन में 5-7 बार धो लें।

आई फ्लू कितने दिनों में ठीक हो जाता है ?

व्यक्ति को आई फ्लू होने के बाद 1 सप्ताह में ठीक हो जाता हैं , लेकिन कई बार 20 से 25 दिन भी लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें आई फ्लू कैसे फैलता है, क्या है इसके लक्षण ? Eye flu kaise felta hai

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *