आधी रात को हनुमान बेनीवाल जनता के लिए तैयार, कर डाला ये काम
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रात को 12:41 बजे X पोस्ट ( ट्वीट) करके रेलवे से अपने लोकसभा क्षेत्र के एक युवक की मदद की मांग की।
हनुमान बेनीवाल के ट्वीट के मुताबिक हैदराबाद जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच में नागौर लोकसभा क्षेत्र के एक यात्री को अचानक कमर दर्द सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो गई।
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके रेलवे से तत्काल चिकित्सा मदद पहुंचने की मांग की।
बेनीवाल ने बताया कि यात्री बहुत ज्यादा परेशानी में हैं, उनके सहयात्रियों ने दूरभाष पर बेनीवाल को बताया।
इधर रेलवे ने ट्वीट का जवाब डिटेल बताया कि नेड स्टेशन पर डॉक्टर मौजूद थे और युवक का इलाज करवाया गया।