Happy New Year 2022 wishes , New Year poster and quotes

News Bureau
4 Min Read

नए वर्ष की शुभकामनाएं कैसे दें, हैप्पी न्यू ईयर 2022 , न्यू ईयर 2022, happy new year shayari, Happy New year poster, happy new year best wishes, new year wishes, New year quotes, New year year shayari, New year poster, 2022 HAPPY NEW YEAR, Happy New year 2022 quotes,new year 2022 shayari

HAPPY NEW YEAR 2022 QUOTES

पोस्टर कैसे बनाएं? …. अभी सिखिए

सबसे पहले तो आपको भी नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं कुदरत आपको नए वर्ष में पिछले वर्ष से भी अधिक सुख एवं समृद्धि प्रदान करें। एवं आपको लक्ष्य छूने में आसानी प्रदान करें।

अब हम आप बात करते हैं नए वर्ष के क्वार्ट्ज एवं शायरी के बारे में

समय का चक्र तो चलता रहेगा, साल तो हर 365 दिन से बदलता रहेगा मगर ना बदलना आप , जब आप बदल गए तो साल नहीं जिंदगी बदल जाएगी।

 

पिछले वर्ष की सभी मेरी सभी गलतियों को दिल से मिटा कर, मेरे द्वारा कहे गए कटु शब्दों को भूलाकर , आइए हम सभी एक नव वर्ष की नए आयामों के साथ शुरुआत करें।

 

देख रही हो , हमारी जिंदगी में नववर्ष सभी को न जाने कितनी खुशियां देगा, उसी खुशियों में हमारा जन्मदिन , हमारा सालगिरह एवं न जाने कितनी खुशियां इस वर्ष में शामिल होगी न जाने कितने नए रिश्ते बनेंगे मगर भगवान से यही चाहत है कि नए रिश्ते जितने भी बने मगर कोई भी पुराना रिश्ता ना छूटे। 

 

बहुत विश्वास है तुझसे, बहुत आशा है तुझसे,

ना जाने तु मेरे कितने सपनों को सच करेगा,

मगर भरोसा है तुझसे , पिछले साल से कुछ बेहतर करेगा 2022

जो गुजर गया उसे समय कहते हैं , जो चल रहा है उसे समय कहते हैं जो आने वाला है उसे नया साल कहते हैं।जो नये साल में मिलने वाला है उसे आप कहते हैं।

Happy New Year 2022

 

तुम गुजरे समय को ना याद कर , तुम गुजरी बातों को ना याद कर

आ गया है नया साल , तेरे जीवन में खुशियां लेकर हजार ,

खुद का ख्याल रख जी ले अपनी जिंदगी का बेकिमती नया साल

 

नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं , ईश्वर आपको नए वर्ष में सुख समृद्धि एवं आपके सपनों को पूर्ण करने का मौका दे।

Happy New Year 2022

 

ना सोच यूं की मेरी जिंदगी में अच्छे दिन कब आएंगे,

कल ही पूछा था ज्योतिष को तेरे बारे मे

बताया था कि नए साल में सबसे ज्यादा उन्नति तेरा दोस्त ही करेगा।

भले ही कैलेंडर चेंज हो जाए मगर मेरे दोस्त कभी भी चेंज नहीं होना चाहिए मेरे मां-बाप का हमेशा साथ रहना चाहिए, वरना कैलेंडर तो उनके भी बदलते हैं जिनके दोस्त वह मां बाप का साया ना हो।

 

एक बार फिर आप सभी को नहीं वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के ₹1 के बराबर पाकिस्तान के कितने रुपए होते हैं , आप जानकर चौंक जाएंगे ……

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *