कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस, 1700 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया
इनकम टैक्स ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है, आयकर विभाग के इस नोटिस में कांग्रेस पार्टी से 1700 करोड रुपए मागे गए हैं।
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का डिमांड नोटिस वर्ष 2017-18 से 20-21 के लिए है, एवं 1700 करोड रुपए की राशि में जुर्माना एवं ब्याज शामिल है।
लोकसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग के नोटिस ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है, इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट में आयकर विभाग के जुर्माने की दोबारा जांच करने की मांग की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य विपक्षी दल को जान बुझकर निशाना बनाया जा रहा है।
इनकम टैक्स ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में स्थित बैंक खातों से 135 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं।
आयकर विभाग का कहना है कि 2018-19 के लिए कांग्रेस जरूरी शर्त पूरी नहीं कर पाई थी, 520 करोड रुपए असेसमेंट में शामिल नहीं थे।
अलग-अलग जगह की छापेमारी से आयकर विभाग को ऐसे कई सबूत मिले हैं जिससे साफ होता है कि कैश के जरिए पैसों का लेनदेन हुआ था।