बिना कॉल करे Kaise Pata kare ki number busy hai ya nahi
बिना कॉल किए कैसे पता लगाएं कि नंबर बिजी है या नहीं , या फिर यूं कहें कि कोई नंबर व्यस्त है या नहीं बिना फोन लगाए कैसे पता कर सकते हैं ?
कभी-कभी हम लोग किसी दोस्त या रिश्तेदार के बारे में पता करना चाहते हैं कि वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है या नहीं , लेकिन हम चाहते हैं कि हम उसको कॉल भी ना करें और कैसे पता लगाएं कि वह व्यक्ति दूसरे कॉल पर व्यस्त है ?
आमतौर पर इस बात का पता लगाया जाना मुश्किल है कि बिना कॉल करें अगले नंबर किसी अन्य कॉल के साथ व्यस्त चल रहे है या नहीं (Kaise Pata kare ki number busy hai ya nahi ) ?
लेकिन अगर आप जिस व्यक्ति के बारे में पता करना चाहते हैं कि वह अभी व्यस्त है या नहीं उस व्यक्ति के मोबाइल में ट्रूकॉलर इंस्टॉल है तो आपको ट्रूकॉलर पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा ।
अगर सामने वाला व्यक्ति Turecaller पर ऑनलाइन (Online) दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि सामने वाला व्यक्ति किसी और कॉल पर व्यस्त है।
क्योंकि यूजर्स के मोबाइल में ट्रूकॉलर इंस्टॉल होता है , वे यूजर अगर किसी को कॉल करते हैं तो ट्रूकॉलर एप थर्ड पार्टी ऐप की तौर पर इस्तेमाल में आता है एवं Turecaller कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो ट्रूकॉलर पर ऑनलाइन दिखाया जाता हैं।
यह भी पढ़ें Hii का जवाब क्या होगा ? Hii ka reply kya de in English
इसी तरीके से आप मोबाइल यूजर का पता लगा सकते हैं कि नंबर व्यस्त है या नहीं यानी कि व्यक्ति किसी दूसरे कॉल पर व्यस्त है या फिर नहीं ।