इस तारीख को हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी
लोकसभा चुनाव को अब महज महिनो का समय बचा हैं एवं जानकारी के मुताबिक 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग के विभिन्न अधिकारी राज्यों का दौरा कर रहे हैं ।
चुनाव आयोग के अधिकारी बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश व जम्मू कश्मीर जैसे कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं।
वहीं चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर दी है भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है एवं विपक्षी पार्टी भी इंडिया गठबंधन तैयार करके इस बार लोकसभा चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं।
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी एवं 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आयोजित करवाए गए थे।
यह भी पढ़ें परीक्षा के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया
19 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 52 सीटें मिली थी एवं भारतीय जनता पार्टी को 303 सीटों के साथ जीत दर्ज हुई थी ।
राजनीतिक पार्टियों भी अब चुनाव आयोग के चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रही है।