जोधपुर के सरकारी अस्पताल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मां से नाराज होकर घर से निकली
14 साल की नाबालिग लड़की अपनी मां की डांट से नाराज होकर रविवार को घर से निकल गई, इसके बाद लड़की जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल जाकर बैठ गई।
आरोप है कि उसे अकेली देखकर दो युवक उसको उठा कर ले गए और डंपिंग यार्ड में गैंगरेप किया।
इधर रविवार शाम को परिवार द्वारा नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा ली गई थी लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं लग सका।
सोमवार दोपहर जब लड़की बड़ी मुश्किल से यार्ड से बाहर निकली तो गैंगरेप की जानकारी सामने आई, पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है एवं पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी युवक सफाईकर्मी होने की संभावना जताई है।
मंगलवार सुबह एफएसएल टीम को भी जांच के लिए अस्पताल में बुलाया, इधर प्रताप नगर के एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिग से अस्पताल परिसर के पीछे की तरफ के कमरे में रेप किया है।
नाबालिग के बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी हैं।