CET में लागू नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी समान पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखने का फैसला लिया हैं, सीईटी एक्जाम के सदर्भ में मिले फीडबैक व ऑनलाइन आवेदन की संख्या में कमी को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखने का फैसला लिया हैं।
ऑफिशल्स नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करने की जानकारी दी है, इसके साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि शीघ्रता से अपना ऑनलाइन फॉर्म भरे।
लास्ट डेट का इंतजार ना करें एवं इस बार लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
इससे पहले नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग लागू करने की बात कही गई थी एवं सीईटी एग्जाम में गलत उत्तर भरने पर प्रश्न का एक तिहाई अंक काटे जाने का नियम लागू किया गया।
दो स्तर पर होते है सीईटी एग्जाम
सीईटी एक्जाम दो स्तर पर होते हैं, एक तो 12वीं उत्तीर्ण एवं दूसरा स्नातक स्तर का।
दोनों एग्जाम में 150 सवाल रहते हैं, जिसमें सितंबर के अंत में स्नातक स्तर का सीईटी एग्जाम होगा एवं अक्टूबर महीने के अंत में 12th स्तर का सीईटी एग्जाम आयोजित किया जाएगा।