ओबीसी आरक्षण मामले में अब हरीश चौधरी vs हनुमान बेनीवाल ? …

News Bureau
2 Min Read

ओबीसी आरक्षण मामले में अब हरीश चौधरी vs हनुमान बेनीवाल …

ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर सत्तापक्ष के विधायक हरीश चौधरी लगातार अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे है तो हरीश चौधरी के बयानों पर हनुमान बेनीवाल ने भी तंज कसते हुए हरीश चौधरी पर ओबीसी आरक्षण का विरोधी होने का आरोप लगाया।

दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा की 1998 99 में जब जाट आरक्षण आंदोलन चल रहा था तब हरीश चौधरी इसके विरोध में थे। एवं हरीश चौधरी जाट आरक्षण आंदोलन में किसी भी मंच पर नहीं गए।

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मंत्री एवं विधायक हरीश चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हरीश चौधरी राजस्व मंत्री थे तब दर्जनों बैठकें हुई लेकिन हरीश चौधरी ने कभी भी ओबीसी आरक्षण मामले को मुद्दा नहीं बनाया । वसुंधरा सरकार के एक गलत निर्णय की वजह से जो विसंगति पैदा हुई उस पर हरीश चौधरी राजनीति कर रहे है।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि हरीश चौधरी ने अब इस मुद्दे को तुल इसीलिए दिया है कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है।

यह भी पढ़ें सरदारशहर से आरएलपी उतार सकती है जाट कैंडिडेट , बन सकता है त्रिकोणीय मुकाबला

हनुमान बेनीवाल ने अभी तक ओबीसी आरक्षण मामले में किसी भी बड़े प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया , हालांकि वे सरकार को चेता रहे है कि अगर ओबीसी आरक्षण मामले की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

हरीश चौधरी ने बाड़मेर , नागौर एवं जयपुर में ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर प्रदर्शन भी किए थे।

हनुमान बेनीवाल व हरीश चौधरी का विवाद

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एवं बायतु से विधायक हरीश चौधरी के बीच पिछले कई सालों से लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है , करीब दो-तीन साल पहले के एक पथराव के मामले पर हनुमान बेनीवाल ने हरीश चौधरी पर उन पर पथराव करने का आरोप लगाया था , इसके बाद से लगातार इन दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी चलती रहती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *