व्हाट्सएप चैट के लिए अब मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी

News Bureau
1 Min Read

व्हाट्सएप चैट के लिए अब मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी 

व्हाट्सएप (Whatsapp) पर किसी को मैसेज भेजने के लिए या चैट करने के लिए अब तक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य था , लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बल्कि व्हाट्सएप पर भी इंस्टाग्राम एवं फेसबुक की तरह यूज़रनाम से मैसेज भेजने का फिचर्स जल्द ही शुरू होने वाला है।

व्हाट्सएप यूजर्स द्वारा लगातार मेटा को शिकायतें करने के बाद मेटा ने अपने नए अपडेट में इस फिचर्स को ऐड किया , क्योंकि अब तक व्हाट्सएप पर यूजरनेम की सुविधा नहीं होती थी , इसके लिए कांटेक्ट नंबर ही देने पड़ते थे।

व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में नए बदलावों के संकेत मिले हैं एवं शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता लगा है कि व्हाट्सएप सेटिंग्स में यूजरनेम का ऑप्शन जल्द ही दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें राजस्थान बीपीएल सूची 2023 Rajasthan BPL ration card List Kaise Dekhe

व्हाट्सएप पर अभी यूजरनेम चुनने के ऑप्शन को अवेलेबल करवाने के बाद मोबाइल नंबर की निर्भरता पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी एवं केवल कॉन्टैक्ट आईडीफिकेशन के लिए व्हाट्सएप पर फोन नंबर की जरूरत होगी।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं