अगर आप यहां सम्पर्क सेव करते हैं आपका मोबाइल गुम हो जाने के बाद भी फोन नंबर रहेंगे सेव….

News Bureau
5 Min Read

ज्यादातर लोगों को अक्सर यह परेशानी होती है की वह अपने परिचितों का मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव तो कर लेते हैं लेकिन अक्सर उन्हें इस बात का डर रहता है कि अगर कहीं मोबाइल गुम हो गया या टूट गया तो उनके सम्पर्क गुम हो जाएंगे ‌। या फिर आजकल व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस अन्य लोगों को दिखाने का दौर चल रहा है ऐसे में ज्यादातर लोगों को यह भी समस्या होती है कि एक सिम कार्ड में करीब 200 से 300 मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं लेकिन अगर मोबाइल नंबर ज्यादा हो तो उन्हें भी मोबाइल नंबर फोन के स्टोरेज में सेव करने पड़ते हैं और भविष्य मोबाइल चेंज करने पर सभी मोबाइल नंबरों को नए मोबाइल में एक-एक करके वापस सेव करना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है।

और इसी डर से कुछ लोग तो अपने सम्पर्क नंबरों को अलग से कोई डायरी या कॉपी में लिख कर रखते हैं ताकि मोबाइल गुम हो जाने पर भी अपने संपर्क को वापस नये मोबाइल फोन में सेव कर सके , लेकिन हम आपको आज बताने वाले हैं कि आप अपने एंड्राइड फोन में अपना संपर्क इस प्रकार सेव रख सकते हो जिसके बाद आपका संपर्क अगर मोबाइल टूट जाता है या गुम हो जाता है तो भी आसानी से रिकवर कर पाओगे और एक क्लिक पर आपके सभी मोबाइल नंबर रिकवर हो जाएंगे इसके अलावा अगर आप मोबाइल चेंज करते हो तो भी आपको एक क्लिक में सम्पर्क को नए मोबाइल में रिकवर कर पाओगे ।

 

स्थाई रूप से कैसे रखें संपर्क सेव

वैसे हर एंड्राइड फोन में गूगल खाता होता है लेकिन अगर आपको अपना गूगल खाता याद नहीं है तो अपने मोबाइल में सेटिंग्स में जाकर अपना गूगल खाता देख सकते हैं लेकिन अगर आपको गूगल आईडी पसंद नहीं आती है तो आप दूसरी गूगल आईडी बना सकते हैं Gmail आईडी बनाने के बाद आप अगली बार किसी भी संपर्क सेव करते समय ध्यान रखें कि आपके द्वारा शेयर किया गया संपर्क गूगल खाते में सिंक होना चाहिए।

इसके बाद अगर आपका कभी मोबाइल गुम हो जाता है या टूट जाता है तो भी आप के संपर्कों को गूगल सेव रखेगा एवं जब आप नया मोबाइल खरीदने के बाद यह विशेष ध्यान रखें कि आपने जिस जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर सेव किए हैं उसी जीमेल आईडी को नये फोन में लॉगिन रखें , इसके बाद ऑटोमेटिक आपके पुराने कांटेक्ट नंबर रिकवर हो जाएंगे ।

इसके बाद आपका संपर्क बॉक्स कहीं नहीं खोएगा।

अगर आप अपना संपर्क गूगल में सेव करते हैं तो याद रखिए कि आप अपने गूगल खाते का पासवर्ड भी मजबूत रखें ‌‌। क्योंकि अक्सर हेंकर हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर जानकारी चुरा लेते हैं ।

हालांकि गूगल के खातों को हैंग करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर आप अपने गूगल खाते का पासवर्ड मजबूत नहीं रखते हैं तो फिर आप को नुकसान हो सकता है, हालांकि अगर आपके पास कोई मजबूरी नहीं है तो वहां पासवर्ड चेंज भी कर सकते हैं इसके अलावा आप टू स्टेप वेरीफिकेशन शुरू कर सकते हैं । 

इसी प्रकार आप गूगल के अन्य एप्लिकेशन का यूज करके जैसे कि गूगल ड्राइव ,गूगल फोटोज, गूगल कीप नोट एवं अन्य ऐप का यूज करके अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को गूगल खाते में सेव रख सकते हैं गूगल एक खाते के लिए 15gb का स्टोरेज फ्री में देता है अगर आप 15 जीबी से ज्यादा का स्टोरेज सेव करना चाहते हैं तो आपको गूगल को अतिरिक्त सारे देना पड़ेगा , या फिर आप नई जीमेल आईडी बनाकर कि उसमें सेव कर सकते हो ।

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होना चाहते है तो यहां क्लिक करें

Click

यह भी पढ़ें

20 दिन पहले लव मैरिज की ,अब जान गंवा दी ….

मुफ्त में नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ,सरकारी कार्यालय में देनी होगी 4 घंटे ड्यूटी……

डांसर सपना चौधरी की सड़क दुघर्टना में मौत का सच …..

कोरोना की तीसरी लहर के संकेत ……. बढ़ने लगा संक्रमण

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *