20 दिन पहले लव मैरिज की ,अब जान गंवा दी ….

News Bureau
3 Min Read

करीब 20 दिन पहले महिला ने की थी लव मैरिज लेकिन कौन जानता था कि उसे 20 दिन बाद जान गवानी पड़ेगी।

दरअसल यह घटना ग्वालियर के उपनगर मुरार की है यहां पर एक प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाली महिला नेहा चौहान को 3 महीने पहले किसी युवक से प्रेम हो गया था एवं करीब ढाई महीने बाद नेहा ने उस लड़के से लव मैरिज कर दी, लेकिन उसने लव मैरिज के 20 दिन बाद आत्महत्या कर दी ।

Really Bharat

ग्वालियर के उपनगर मुरार के सिद्धेश्वर नगर की रहने वाली नेहा चौहान करीब 22 वर्षीय महिला जो सिटी सेंटर पटेल नगर में किसी प्राइवेट ऑफिस में नौकरी करती थी , अपने कार्य स्थल के पास ही पटेल नगर में रहने वाले राहुल बाथम से करीब 3 महीने पहले मुलाकात हुई , और यही मुलाकात दोस्ती में बदल गई, धीरे धीरे नेहा व राहुल की नजदीकियां बढ़ने लगी ।

नेहा व राहुल की नजदीकियां बढ़ने के साथ दोनों ने बुआ करने का फैसला लिया लेकिन दोनों के परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे।

लेकिन फिर भी नेहा चौहान व राहुल बाथम ने 22 अगस्त को परिवार वालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर दी । 

लेकिन शादी के बाद नेहा और राहुल में आपसी विवाद शुरू हो गया और अक्सर लड़ते झगड़ते रहते थे शनिवार रात को भी नेहा व राहुल में बहस हुई थी , इसके बाद नेहा व राहुल अलग अलग जाकर सो गए , रात को जब क़रीब 2 बजे राहुल ने देखा तो नेहा सोई हुई थी लेकिन सुबह जब राहुल उठा तो उसने देखा कि नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया । और जांच शुरू कर दी , नेहा के परिजन ने आरोप लगाया कि नेहा की हत्या की गई है।

विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अभी तक बताया कि मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस लगातार जांच कर रही है।

 

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Click

यह भी पढ़ें

डांसर सपना चौधरी की सड़क दुघर्टना में मौत का सच …..

कोरोना की तीसरी लहर के संकेत ……. बढ़ने लगा संक्रमण

हनुमान बेनीवाल को सुनने जनता रात भर नहीं सोई…..

Love marriage : 67 वर्षीय बुजुर्ग व 19 वर्ष की लड़की की शादी …. सुर्ख़ियों में

 

 

.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं