करीब 20 दिन पहले महिला ने की थी लव मैरिज लेकिन कौन जानता था कि उसे 20 दिन बाद जान गवानी पड़ेगी।
दरअसल यह घटना ग्वालियर के उपनगर मुरार की है यहां पर एक प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाली महिला नेहा चौहान को 3 महीने पहले किसी युवक से प्रेम हो गया था एवं करीब ढाई महीने बाद नेहा ने उस लड़के से लव मैरिज कर दी, लेकिन उसने लव मैरिज के 20 दिन बाद आत्महत्या कर दी ।
ग्वालियर के उपनगर मुरार के सिद्धेश्वर नगर की रहने वाली नेहा चौहान करीब 22 वर्षीय महिला जो सिटी सेंटर पटेल नगर में किसी प्राइवेट ऑफिस में नौकरी करती थी , अपने कार्य स्थल के पास ही पटेल नगर में रहने वाले राहुल बाथम से करीब 3 महीने पहले मुलाकात हुई , और यही मुलाकात दोस्ती में बदल गई, धीरे धीरे नेहा व राहुल की नजदीकियां बढ़ने लगी ।
नेहा व राहुल की नजदीकियां बढ़ने के साथ दोनों ने बुआ करने का फैसला लिया लेकिन दोनों के परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे।
लेकिन फिर भी नेहा चौहान व राहुल बाथम ने 22 अगस्त को परिवार वालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर दी ।
लेकिन शादी के बाद नेहा और राहुल में आपसी विवाद शुरू हो गया और अक्सर लड़ते झगड़ते रहते थे शनिवार रात को भी नेहा व राहुल में बहस हुई थी , इसके बाद नेहा व राहुल अलग अलग जाकर सो गए , रात को जब क़रीब 2 बजे राहुल ने देखा तो नेहा सोई हुई थी लेकिन सुबह जब राहुल उठा तो उसने देखा कि नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया । और जांच शुरू कर दी , नेहा के परिजन ने आरोप लगाया कि नेहा की हत्या की गई है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अभी तक बताया कि मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस लगातार जांच कर रही है।
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें
डांसर सपना चौधरी की सड़क दुघर्टना में मौत का सच …..
कोरोना की तीसरी लहर के संकेत ……. बढ़ने लगा संक्रमण
हनुमान बेनीवाल को सुनने जनता रात भर नहीं सोई…..
Love marriage : 67 वर्षीय बुजुर्ग व 19 वर्ष की लड़की की शादी …. सुर्ख़ियों में