पिता के पास पैसे देख दोस्तों संग खुद के अपहरण की साजिश रची, बाप से 40 लाख मांगे
मामला जयपुर का हैं, जयपुर के मुहाना में एक अजीब मामला सामने आया है यहां पर पिता ने जमीन बेची तो पिता के पास रुपए देखकर 17 साल के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची।
इसके बाद 40 लाख रुपए की फिरौती मांग ली, मामला पुलिस तक पहुंचा पुलिस ने 11 घंटे में ही पूरा मामला सुलझा दिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात 11:00 बजे प्रॉपर्टी कारोबारी और निजी स्कूलों में बस संचालन का काम करने वाले कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी की उनके बेटे का अपहरण हो गया है।
बेटा बोला- पापा मुझे बचा लो
व्यापारी ने बताया कि आरोपी इंटरनेट नंबर के माध्यम से उनके बेटे से बात करवा रहे हैं वह डरा हुआ है और कह रहा है कि मुझे बचा लो पापा …..।
साथ ही धमकी दे रहे हैं कि सोमवार सुबह 11 बजे तक 40 लाख रुपए नहीं दिए तो बेटे की अंगुलियों को काटकर पार्सल कर देंगे।
सूचना मिलने पर एडिशनल डीजीपी साउथ पारस जैन, एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा व थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा सहित टीम जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस को पता चला कि उसका एक दोस्त भी गायब है, इसके बाद सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें दोनों दोस्त कार में बैठकर जाते दिखाई दिए।
लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई जोर जबरदस्ती नजर नहीं आई, इससे पुलिस का शक गहराया।
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं पड़ताल की, आरोपियों को पुलिस की सूचना मिलने पर वो नाबालिग को मंडी के पास छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने देर रात चार बालिकाओं को गिरफ्तार किया एवं एक नाबालिग को दस्तयाब किया ।