SSO ID kaise banaye mobile se . एसएसओ आईडी कैसे बनाएं , पुरानी एसएसओ आईडी वापिस कैसे लाएं , SSO ID kaise banaen mobile se

News Bureau
5 Min Read

SSO ID kaise banaen, SSO ID mobile se kaise banaye , एसएसओ आईडी मोबाइल से कैसे बनाएं , SSO ID banaen, SSO ID registration , SSO ID login, एसएसओ आईडी कैसे बनाएं , SSO ID kaise banaye mobile se, SSO ID kaise kholen , SSO ID kaise dekhen , एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं, एसएसओ आईडी बनाना सीखें

SSO ID kaise banaye mobile se

राजस्थान सरकार का टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एसएसओ आईडी एक महत्वपूर्ण कदम है एसएसओ आईडी से हम राजस्थान सरकार की द्वारा आयोजित भर्तियों में फॉर्म भर सकते हैं एवं खुद के जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र , चरित्र प्रमाण पत्र , नया जनआधार बना सकते हैं या फिर जनाधार में संशोधन कर सकते हैं, इसके अलावा आप अन्य सभी तमाम काम कर सकते हैं जो कि एक ईमित्र से किए जाते हैं यानी यूं कहें कि आपको एसएसओ आईडी बनाने के बाद आपने खुद का काम करने के लिए ईमित्र पर चक्कर काटने से मुक्ति मिल सकती है।

SSO ID kaise banaye

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें online , Aadhar card mein photo change kaise karen

एसएसओ आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास ईमेल आईडी या आधार कार्ड या फिर जन आधार होना चाहिए। एसएसओ आईडी ऑफ अपने मोबाइल या लैपटॉप से बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने हैं। एसएसओ आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर एसएसओ आईडी सर्च करें या फिर पोस्ट के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

  • नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप चयन कीजिए कि अपनी एसएसओ आईडी को आधार कार्ड या जनाधार या फिर ईमेल आईडी से लिंक करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप ध्यान से फॉर्म को पूरा भर दें ‌‍, 
  • अगर आप अपनी एसएसओ आईडी आधार कार्ड या जन आधार कार्ड से लिंक करते हैं तो अपने एसएसओ आईडी का यूजर नेम पासवर्ड सुरक्षित रखें।, क्योंकि एक आधर कार्ड से एक बार ही एसएसओ आईडी बनाई जा सकती है।
  • हालांकि एसएसओ आईडी भुलने की स्थिति में आप एसएसओ आईडी को वापस रिकवर कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एसएसओ आईडी बन कर तैयार हो जाएगी।

अब आप अपनी एसएसओ आईडी से अपने छात्रवृत्ति फॉर्म या किसी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

एसएसओ आईडी बनाने के लिए यहां क्लिक करें  

https://sso.rajasthan.gov.in/register

 

एसएसओ आईडी कैसे बनाएं

एसएसओ आईडी sso.rajasthan.gov.in  वेबसाइट पर जाकर के आसानी से बना सकते हैं।

एसएसओ आईडी बनाने के लिए क्या चाहिए?

एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपका आधार कार्ड या जन आधार कार्ड या फिर ईमेल आईडी होना जरूरी है।

एसएसओ आईडी कितनी बार बना सकते हैं?

एसएसओ आईडी आधार कार्ड से लिंक करने के बाद एक बार ही बनाई जा सकती है। अलग अलग मेल आईडी से आप कितनी भी एसएसओ आईडी बना सकते हैं।

एसएसओ आईडी मोबाइल से बना सकते हैं क्या?

अगर आप ऐसे एसएसओ आईडी मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं, अगर आप मोबाइल में डेस्कटॉप साइट करते हैं तो फिर आपको और आसानी रहेगी।

एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें ‌?

अगर आप अपनी एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल गए हैं तो एसएसओ आईडी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉरगेट कर सकते हैं।

डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं , Delete Photo Recovery Free 

 

एसएसओ आईडी किस राज्य की हैं?

एसएसओ आईडी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है।

एसएसओ आईडी जन आधार कार्ड से कैसे जोड़े?

एसएसओ आईडी जनाधार में जोड़ने के लिए सबसे पहले एसएसओ आईडी लॉगिन करें। एवं इसके बाद आप प्रोफाइल अपडेट में जा कर के अपना जन आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। ,

एसएसओ आईडी के हैल्पलाइन मोबाइल नंबर क्या है?

एचएसओ आईडी के हेल्पलाइन मोबाइल नंबर अलग-अलग विभागों के अलग-अलग हैं इसलिए आप एसएसओ आईडी के हेल्पलाइन पेज पर जाकर आसानी से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *