खाप पंचायतें शुक्रवार को पहलवानों के मुद्दे पर लेगी अंतिम फैसला
भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान लगातार मांग कर रहे हैं , एवं किसानों एवं ख्वाब कभी पहलवानों को समर्थन मिला है , किसान नेता राकेश टिकैत में जानकारी देते हुए बताया कि पहलवानों के मुद्दे पर शुक्रवार को हरियाणा में एक बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
शुक्रवार को होने वाली बैठक पर सभी की नजर है , राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बृजभूषण शासन के खिलाफ पोक्सो मामले में अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? वे पहलवानों के समर्थन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे एवं पहलवानों को न्याय दिलाने चाहिए प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल जून महीने में करेंगे 8 बड़ी जनसभाएं
इससे पहले मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर विरोध में हर की पौड़ी पहुंचे एवं यहां पर पहलवान मेडल गंगा में बहाने के लिए आए थे, परंतु किसान नेता नरेश टिकैत के पहुंचने के बाद नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया एवं पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने नहीं दिए।