T20 चैंपियन भारत यह मैच हार गया, जिंबाब्वे हुआ फतेह
T20 मैच का विजेता भारत पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच हार गया. यह पांच मुकाबले भारत और जिंबाब्वे के बीच में होंगे।
शनिवार को हुए पहले मैच में भारत की टीम 13 रनों से हार गई, भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 115 रन के स्कोर पर रोक दिया।
इसके बाद भारत की टीम 19.5 ओवर पर 102 रन बनाकर सिमट गई।
इस मैच में भारत की टीम की कप्तानी शुभमन गिल ने की, भारत की इस हार से T20 फॉर्मेट में लगातार 12 जीत की कड़ी टूट गई हैं, इस साल T20 में भारत की यह पहली हार हैं।
अब रविवार को दूसरा मैच खेला जाएगा, देखना होगा इसमें इसमें भारत विजता होता है या फिर जिंबाब्वे इस मैच को फतेह कर देगा।