तेजपाल मिर्धा जीवन परिचय राजनीतिक सफर Tejpal Mirdha Biography
2023 के विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले तेजपाल मिर्धा निर्दलीय चुनाव लड़कर कुचेरा पालिका से अध्यक्ष बने थे।
तेजपाल मिर्धा दूसरी बार कुचेरा पालिका के अध्यक्ष बने हैं, राजस्थान में किसी समय सबसे कदावर जाट नेता माने जाने वाले मिर्धा परिवार से तेजपाल मिर्धा संबंध रखते हैं।
तेजपाल मिर्जा के शिक्षा की बात की जाए तो तेजपाल मिर्धा ने बीटेक तक पढ़ाई की।
तेजपाल मिर्धा ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 2015 में की थी।
यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें कल्पना देवी लाडपुरा जीवन परिचय KalpnaDevi Ladpura Biography
https://reallybharat.com/topics/biographyप्रसिद्ध व्यक्तियों के जीवन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें