DeepSeek AI ने हनुमान बेनीवाल के बारे में क्या कहा, बोला ये झूठ

चीन के Deepseek एआई की चर्चा विश्वभर में है, हमने राजस्थान के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के बारे में जब एआई से सवाल पूछा तो AI पूरी तरीके से फेल नजर आया।
Really Bharat Team ने Deepseek AI से सवाल किया हनुमान बेनीवाल के बारे में
इसके बाद एआई ने कहा हनुमान बेनीवाल भारतीय राजनीतिज्ञ है, यहां तक तो सब सही था।
Deepseek AI के झूठ
हनुमान बेनीवाल को एआई ने विपक्ष का नेता बताया, लेकिन हनुमान बेनीवाल कभी भी विपक्ष गुट के नेता नहीं बने, हालांकि विपक्ष में जरूर रहे।
इसके बाद कहा गया कि हनुमान बेनीवाल ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की लेकिन ऐसा नहीं है हनुमान बेनीवाल भाजपा में आने से पहले विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे।
एआई ने कहा कि हनुमान बेनीवाल वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन बेनीवाल वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में है।
इसके बाद एआई ने एक और झूठ बोला कि हनुमान बेनीवाल 2018 में खेड़वा विधानसभा सीट से चुनाव जीते। लेकिन ऐसा नहीं है हनुमान बेनीवाल 2018 में खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।