हनुमान बेनीवाल का प्लान होगा कमजोर ? राजस्थान में नहीं हो रहा है इस पार्टी से गठबंधन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल बार-बार बात को दोहराते हैं कि अगर राजस्थान में कांग्रेस भाजपा के अलावा सभी क्षेत्रीय पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में गठबंधन करके चुनाव लड़े तो सरकार बनने से कोई भी रोक नहीं सकता।
हनुमान बेनीवाल के लिए प्रयास करते भी नजर आ रहे हैं लेकिन इससे पहले जहां बहुजन समाज पार्टी ने अपने कैंडिडेट की टिकट तय करने की तैयारी कर दी है तो आम आदमी पार्टी भी 25 सितंबर से पहले राजस्थान में 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने वाली है।
हनुमान बेनीवाल राजस्थान में सभी क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करके विधानसभा सीटों का बंटवारा करक चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वर्तमान में तीन विधायक एवं बेनीवाल स्वयं नागौर से सांसद है।
यह भी पढ़ें राजस्थान में 26 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तय, बाहरी सीटों पर ज्यादा फोकस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान की पहली मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी भी है, इसलिए बेनीवाल का प्रयास है कि राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूत किया जाए।