27 सितंबर के बाद ये मोबाइल हो जाएंगे बेकार…..

27 सितंबर के बाद पुराने पुराने मोबाइल फोन बेकार हो जाएंगे यह पढ़कर आप को भले ही असमंजस हुआ हो , लेकिन यह तिथि एकदम सही है दरअसल गूगल ने नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि आप पुराने मोबाइल फोन में 27 सितंबर के बाद यूट्यूब YouTube ,जीमेल gmail ,गूगल ड्यू Google due ,गूगल फोटोज Google Photos ,गूगल ड्राइव Google Drive,गूगल मैप्स Google Maps सहित अन्य सभी गूगल के ऐप यूज नहीं कर पाओगे, अगर आप गूगल के ऐप एंड्राइड मोबाइल में नहीं यूज कर पाओगे तो फिर आपका फोन बेकार स्थिति में हो सकता है क्योंकि एंड्राइड मोबाइल में गूगल की अहम भूमिका होती है अब आपको बताते हैं पुराने मोबाइलों का मतलब किस मापदंड के आधार पर रखा गया है गूगल ने बताया कि जिन एंड्राइड मोबाइल का एंड्राइड वर्जन 3.0 पहले का होगा उन सभी मोबाइल में यूजर गूगल की सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे ।

यानी कि जिन मोबाइल में एंड्राइड वर्जन 2.3.7 है या इससे पहले का कोई एंड्राइड वर्जन है तो आप गूगल के किसी भी एप्स का उपयोग नहीं कर पाओगे उनमें यूट्यूब ,जीमेल ,गूगल फोटोज, गूगल मैप्स तक ही नहीं बल्कि गूगल कांटेक्ट, गूगल मैसेज ‍, गूगल कीप नोट्स को भी शामिल किया गया है ।

अगर आप 27 सितंबर के बाद एंड्राइड वर्जन 3.0 से पहले की मोबाइल में गूगल आईडी को लॉग इन करना चाहोगे तो आपको ERROR MAIL AND PASSWORD लिखा दिखाई देगा

कैसे चेक करें अपने मोबाइल का एंड्रॉयड वर्जन ?

अगर आपका भी मोबाइल पुराना है और आप अपने मोबाइल का एंड्राइड वर्जन चेक करना चाहती हैं तो हम आपको बताने वाले हैं क्या आपने मोबाइल में एंड्रॉयड वर्जन कैसे चैक कर सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को अनलॉक करना है
  • मोबाइल अनलॉक करने के बाद आपको मी मोबाइल की सेटिंग ऐप में जाना होगा।
  • सेटिंग से ऐप में जाने के बाद आप को ‘फोन के बारे में’ या ‘About phone’ फोल्डर कर क्लिक करें
  • अब आपके सामने मोबाइल एंड्राइड वर्जन लिखा हुआ होगा उसके सामने एक संख्या लिखी हुई हो अगर आपका मोबाइल एंड्राइड वर्जन 3.0 है या इससे अधिक है तो आपका मोबाइल सुरक्षित है यानी कि आप गूगल सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। अन्यथा आपका मोबाइल 27 सितंबर से बेकार हो जाएगा ।

यह भी पढ़े

देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के संकेत आने शुरू…..

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज

रीट एक्जाम के एडमिट कार्ड जारी

बीएसटीसी रिजल्ट ताजा खबर…….

 

अगर आप हमारी टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Click

 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts