नेता प्रतिपक्ष के लिए डोटासरा, पायलट का नाम आगे, एक-दो दिन में घोषित किया जाएगा नाम
शनिवार को कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता घोषित कर दिया हैं एवं राजस्थान में भी एक या दो दिन में विधायक दल का नेता घोषित करने की संभावना है।
चुनाव परिणाम जारी होने के बाद कांग्रेस की हार होने पर कांग्रेस ने जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाकर एक लाइन का प्रस्ताव बनाकर आलाकमान को भेज दिया था।
इसमें कहा गया था कि हाईकमान ही नेता तय करे, इसके बाद दिल्ली में राजस्थान में कांग्रेस के हर को लेकर मंथन हुआ, लेकिन नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की गई।
अब भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री तय होने के बाद शपथ ग्रहण भी हो गया एवं अब कांग्रेस भी जल्द ही नेता प्रतिपक्ष की घोषणा करेगी।
फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के लिए सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, महेंद्र सिंह मालवीय और हरीश चौधरी का नाम आगे चल रहा है।
अगर गोविंद सिंह डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है तो प्रदेशाध्यक्ष को बदल जाएगा।