Rakshabandhan message for brother : इस तरीके से भाई बहन को भेज सकते हैं रक्षाबंधन का मैसेज और Wishes

News Bureau
3 Min Read
Rakshabandhan Shubh Muhurat 2023 जान लीजिए भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan message for brother : इस तरीके से भाई बहन को भेज सकते हैं रक्षाबंधन का मैसेज और Wishes 

Rakshabandhan message for brother in Hindi

भाई एवं बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 2023 को 30 एवं 31 अगस्त को मनाया जाएगा, रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई एवं बहन एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाइयां देते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं की बहन के द्वारा भाई को रक्षाबंधन की बधाई देने पर भाई रक्षाबंधन पर बहन को वापस क्या मैसेज भेजें, भाई को रक्षाबंधन की बहन बधाई कैसे भेजें ?

बहन भाई को रक्षाबंधन का मैसेज कैसे भेजें ?

Rakshabandhan message for brother Wishes रक्षाबंधन मैसेज इन हिंदी

1. कच्चे धागों से बनी है राखी , प्यार एवं शरारतों की होड़ हैं राखी ।

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी बहन के प्यार का प्रतीक है राखी ।‌

Happy raksha Bandhan हैप्पी रक्षाबंधन

 

 

2. तुम हमेशा जीते रहो बहना, तुम हमेशा खुश रहो बहना

जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना ।

Happy Rakshabandhan #Rakshabandhan 

 

 

3. रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई आपको हार्दिक शुभकामनाएं, आप जिंदगी में हमेशा तरक्की करो एवं आपकी बहन आपकी तरक्की देखकर खुश होगी।

 

 

4. जन्मों का यह बंधन हैं, विश्वास , स्नेह का यह बंधन हैं।

मानो या ना मानो, साल का सबसे पवित्र यह राखी का बंधन है।

HAPPY RAKSHABANDHAN SISTER

 

 

5. सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो।

यही दुआ है बहन की, आप सदैव खुश रहो ‌।

हैप्पी रक्षाबंधन भाई बहन 

 

 

6. हमारा चेहरा था फूलों सा खिला,

भाई जिस दिन तू हमें मिला।

खट्टी मीठी यादों का ताना बाना

हम दोनों ने संग संग है बुना।

Happy raksha Bandhan Brother and sister 

 

7. रब का हमेशा आपको आशीर्वाद मिलता रहे, हमेशा आपके अपनों का साथ मिलता रहे, दुख का कभी ना हो आपसे सामना, मेरी यही है शुभकामना।

Happy raksha Bandhan

यह भी पढ़ें Rakshabandhan Shubh Muhurat 2023 जान लीजिए भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं