राम मंदिर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कार्यक्रम बना
अयोध्या की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग में यूट्यूब चैनल पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 1.17 करोड़ लोगों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सीधे प्रसारण में एक साथ देखा।
यूट्यूब इतिहास में लाइव स्ट्रीमिंग में अब तक सबसे ज्यादा रियल टाइम पिक व्यूज इसी कार्यक्रम की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर दो स्ट्रीमिंग की गई पहले स्ट्रीमिंग 5 घंटे 36 मिनट 55 सेकंड की है जिस पर 60 लाख रियल टाइम पीक व्यू मिले, दूसरी लाइव स्ट्रीमिंग 3 घंटे 33 मिनट 25 सेकंड की थी, इस पर रियल टाइम पिक व्यूज 57 लाख रहे थे एवं कुल 1.17 करोड़ व्यूज मिले।
यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी नहीं होंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान, ट्रस्टी पत्नी के साथ करेंगे यजमानी
इससे पहले पिछले साल चंद्रयान-3 की लैंडिंग 80 लाख लोगों ने देखी थी