लोकसभा में सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर हंगामा, अध्यक्ष ने दी चेतावनी
लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बवाल मत गया है एवं रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी सहित आम आदमी पार्टी ने भी लोकसभा अध्यक्ष से सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग की है ।
वही विवाद बढ़ने पर लोकसभा की रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के बयान को हटा दिया गया हैं, आपको बता दें कि रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में बोल रहे थे तभी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की।
इस पर सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गई एवं उन्होंने दानिश अली के खिलाफ मर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया , लेकिन इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी देते हुए मर्यादित भाषा में बोलने की नसीहत दी।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के लिए लोकसभा में माफी मांगी एवं उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद के बयान की वजह से विपक्षी सदस्यों को ठेस पहुंची है तो उन्हें कार्रवाई से हटाया जाए, उन्होंने कहा कि अगर उनकी टिप्पणी से विपक्ष आहात हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता मामला संसद के अंदर हुआ एवं मैं उन चीजों पर चर्चा नहीं कर सकता ।
रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को सुना, वह एक दूसरे संसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं कि यहां लिखी नहीं जा सकती , पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।