27 अक्टूबर तक जुड़वा सकते हैं वोटर मतदाता सूची में अपना नाम
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है लेकिन वंचित रहे पात्र मतदाताओं को 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका दिया गया है, बता दें दे कि निर्वाचन विभाग 7 नवंबर को पूर्ण सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पत्र मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर या फिर वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 या फॉर्मेट 8 तहत अपने आवेदन कर सकते हैं, प्रवासी भारतीय फॉर्म 6ए के तहत आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें किसानों को खेतों के तारबंदी करने के लिए सरकार दे रही राशि, राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा कैसे उठाएं
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वंचित रहे मतदाताओं को जोड़ने के लिए 27 अक्टूबर तक का समय दिया है।