बिजली बिल कैसे देखें

News Bureau
4 Min Read

विद्युत बिल कैसे देखें ?, अपना विद्युत बिल ऑनलाइन कैसे देखें ?,

इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि अपना विद्युत का बिल ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं एवं ऑनलाइन कैसे भुगतान कर सकते हैं।

वर्तमान में लगभग प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन है लेकिन विद्युत कर्मचारियों की कमी के होने के कारण अक्सर यह समस्या रहती है कि विद्युत बिल आने पर भी विद्युत उपभोक्ताओं  तक नहीं पहुंच पाया जाता है, जिसके बाद विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चार्ज देने पड़ते हैं।

हालांकि कई गांव में तो विद्युत कर्मचारी विद्युत बिल पहुंचाते ही नहीं है विद्युत उपभोक्ताओं को डिस्कॉम ऑफिस आकर ले जाना पड़ता है इसमें भी विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी होती है क्योंकि उन्हें पता नहीं चलता है कि विद्युत बिल आ गया है या नहीं।

 

 

Really Bharat

अपना विद्युत बिल कैसे चेक करें ? 

सबसे पहले हम आपको राजस्थान मैं आप विद्युत बिल कैसे चेक कर सकते हैैं , जानकारी देंगे ।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन का संदेश ऐप खोलना होगा।
  • अब आपको 7065051222 नंबर पर एक मैसेज करना होगा, मैसेज में आपको सबसे पहले आपने विद्युत नगर निगम को अंग्रेजी में शॉर्टकट लिखना होगा । आपका जयपुर विद्युत विभाग निगम लिमिटेड है तो आप को JVVNL लिखना होगा , अगर आपका विद्युत विभाग जोधपुर विद्युत विभाग निगम लिमिटेड है तो JDVVNL लिखना है , अगर आपका विद्युत विभाग अजमेर है तो AVVNL लिखना होगा । (अगर आपको अपना विद्युत विभाग निगम पता नहीं है तो कृपया पोस्ट के अंत में किस विद्युत निगम में कौन-कौन से जिले हैं देख सकते हैं या फिर पुराने विद्युत बिल पर भी देख सकते हैं।)
  • मैसेज में अपने विद्युत निगम का नाम लिखने के बाद आपको KNO लिखना होगा , इसके बाद आपको अपने के नंबर लिख देने हैं।
  • जैसे कि आपका विद्युत विभाग निगम अजमेर हैं एवं आपके के नंबर xxxxx है तो आपको उक्त नंबरों पर AVVNL KNO xxxxx लिख कर भेज देना है।
  • अगर आपके अपने के नंबर पता नहीं है तो आप अपने पुराने विद्युत बिल पर देख सकते हैं।

 

 

कौनसा जिला किस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में ?

 

? अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर और प्रतापगढ़

 

? जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, पाली, जालौर, बाड़मेर, सिरोही और चूरू

 

? जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक और करौली जिले

 

हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें

Click

 

यह भी पढ़ें

तेजाजी के बारे में अनसुने तथ्य …..

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी , इस साल भी दिवाली पर नहीं फुटेगें पटाखे..

खुशखबरी : किसानों सम्मान निधि योजना में अब मिल सकते हैं इतने रुपए….

 

Ad
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *