दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय Divya Maderna Biography In Hindi
दिव्या मदेरणा की जीवनी , दिव्या मदेरणा की शादी, दिव्या मदेरणा का जीवन, दिव्या मदेरणा के पिता , दिव्या मदेरणा के पति
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा ( Divya Maderna) 2018 के विधानसभा चुनाव में जोधपुर क ओसियां विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीती ।
दिव्या मदेरणा का जीवन
दिव्या मदेरणा का जन्म 25 अक्टूबर 1984 को राजस्थान के जयपुर में हुआ।
दिव्या मदेरणा के पिता का नाम महिपाल मदेरणा एवं दिव्य प्रेरणा की माता का नाम लीला मदेरणा हैं।
कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए दिव्या मदेरणा ने राजनीति में कदम रखा , महिपाल मदेरणा की दो बेटियां हैं।
दिव्या मदेरणा ने शिक्षा में स्नातक इकोनॉमी विषय से उत्तीर्ण किया।
यह भी पढ़ें ओसियां विधानसभा चुनाव परिणाम, जातीय समीकरण इतिहास Osian Vidhansabha Chanav Result 2023
दिव्या मदेरणा का राजनीतिक सफर ( Divya Maderna political career )
दिव्या मदेरणा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा एवं पहली बार चुनाव लड़ने के साथ ही दिव्या मदेरणा ओसियां विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीती।
11 दिसंबर 2018 को आए चुनाव परिणामों में दिव्या मदेरणा ने भैराराम चौधरी को चुनाव हराया।
दिव्या मदेरणा की शादी ( Divya Maderna Husband Name)
ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा की अभी तक शादी नहीं हुई है , दिव्या मदेरणा अभी तक अविवाहित है।